Sunscreen Application: सनस्क्रीन लगाने के बाद आपका चेहरा भी दिखता है काला? जानें क्या है कारण

अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए हम कई तरह के स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करते हैं और रेमेडीज भी आजमाते हैं। इन्ही स्किन केयर रूटीन में से एक प्रोडक्ट सनस्क्रीन है।किसी भी मौसम में धूप में निकलने से पहले इसे लगाना जरूरी है क्योंकि सूरज की पराबैंगनी किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में सनस्क्रीन हमारी त्वचा को इन हानिकारक किरणों से बचाती है। बाज़ार में कई तरह की सनस्क्रीन उपलब्ध हैं, लेकिन आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सनस्क्रीन चुनना बेहद जरूरी है। इससे सनबर्न और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को रोकने में मदद मिल सकती है।

सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरा डल  क्यों दिखने लगता है?

आजकल बाजार में कई तरह के ब्रांड और सनस्क्रीन उपलब्ध हैं। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि ये सभी आपकी त्वचा पर सूट करें। कभी-कभी इनमें मौजूद तत्व या केमिकल आपके स्किन टाइप के आधार पर नहीं होते हैं या यह भी संभव है कि आप अपनी स्किन टेक्स्चर और टाइप के अनुसार सनस्क्रीन का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे आपका चेहरा डल दिखाई दे सकता है। इसलिए सनस्क्रीन खरीदने से पहले अपनी त्वचा के प्रकार पर ध्यान दें। अगर आपको त्वचा संबंधी कोई समस्या है तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लें। वे आपके लिए सही सनस्क्रीन का सुझाव दे सकेंगे।

आजकल बाजार में कई तरह की एसपीएफ क्रीम उपलब्ध हैं। इसके अलावा, बाहर जाने से 15 से 20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाना याद रखें ताकि यह आपकी स्किन में अब्सॉर्व हो जाए।


सनस्क्रीन स्किन पर एक परत बना देती है जिस से आपकी त्वचा को हानिकारक किरणों से बचाने में मदद मिलती है। यह त्वचा को रूखा होने से बचाने में भी मदद करती है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि सनस्क्रीन लगाने के बाद उनका चेहरा डार्क और डल दिखने लगता है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? दरअसल, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए उनके बारे में और जानें।

सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका

चेहरा धोने के बाद पहले उसे मॉइस्चराइज़ करें और फिर सनस्क्रीन लगाएं। साथ ही इसे अपनी गर्दन और गले पर भी लगाएं। आप दिन में 2 से 3 बार सनस्क्रीन लगा सकते हैं। इसके बाद आप मेकअप भी लगा सकती हैं। राजस्थान की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

Lok Sabha Elections 2024: अरविंद केजरीवाल को लेकर पूर्व सीएम गहलोत ने क्यों कहा कि या तो बहुत पहले पकड़ते या फिर चुनावों के…..

https://rajasthankhabre.com/

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था और अब चुनावों के बीच ही कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत भी दी है। लेकिन उन्हें फिर से 2 जून को कोर्ट में सरेंडर करना होगा। वैसे केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं को खूब बयान सामने आए थे, लेकिन अब उनकी जमानत के  राजस्थान के पूर्व सीमए अशोक गहलोत को एक और बयान सामने आया है। 

क्या कहा गहलोत ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में बीजेपी को घेरा है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के इंडिया ब्लॉक के लिए प्रचार करने को लेकर पूछे गए सवाल पर अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोला और जवाब दिया।


जमानत पर बोल गए बड़ी बात
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक मुख्यमंत्री को प्रचार करने के लिए जमानत दे दी है। आप कल्पना कर सकते हैं कि इतना बड़ा फैसला कैसे लिया गया। कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, अरविंद केजरीवाल एक राजनीतिक दल के प्रमुख हैं, यहां तक कि उनके खिलाफ आरोप भी तय नहीं किए गए हैं। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, या तो आप उन्हें पहले गिरफ्तार करते, या चुनाव के बाद।


गहलोत ने कहा बीजेपी की हालात खराब
वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के खिलाफ एक के बाद एक की गई इस तरह की कार्रवाइयों की वजह से आज बीजेपी की स्थिति खराब हो गई है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इंडिया गठबंधन की जीत का भी भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में संदेश गया है कि इंडिया गठबंधन सरकार बना सकता है।

https://rajasthankhabre.com/राहुल गांधी पर दिया जवाब
अमेठी से राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा जब केएल शर्मा सीट जीतने के लिए पर्याप्त हैं, तो बीजेपी राहुल गांधी के बारे में क्यों बात कर रही हैं। यह कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है और केएल शर्मा को काफी सोच-विचार के बाद टिकट दिया गया है। राजस्थान की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने क्यों कहा कि सचिन पायलट को नहीं करनी चाहिए ऐसी बेवकूफी? जान लेंगे आप तो

https://rajasthankhabre.com/

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2 चरणों में पूरे हो चुके है, यहां 19 अप्रैल और 26 को ही चुनाव हो गए है। इस दौरान प्रदेश के कई नेताओं ने प्रचार प्रसार भी किया और बाहर से भी स्टार प्रचारक राजस्थान में आकर भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रचार कर चुके है। ऐसे में सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी। गहलोत के बेटे ने भी लोकसभा चुनाव लड़ा तो अशोक गहलोत वहा भी प्रचार में व्यस्त रहे। ऐसे में पायलट जालोर-सीरोही सीट पर प्रचार के लिए नहीं पहुंचे तो मीडिया ने भीइस पर सवाल उठाए। ऐसे में अब गहलोत ने भी जवाब दिया है। 

https://rajasthankhabre.com/

क्या कहा था पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने जालौर में प्रचार के सवाल पर कहा था कि उन्हें बुलाया ही नहीं गया। जिस पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में इस तरह की बातों को कई बार मुद्दा बना दिया जाता है, इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।

https://rajasthankhabre.com/

गहलोत ने क्या कहा
खबरों की माने तो गहलोत के बेटे की सीट पर प्रचार नहीं करने को लेकर पूर्व सीएम ने कहा की पायलट को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। चुनाव में इस तरह की बातों को कई बार मुद्दा बना दिया जाता है, इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।  उन्होंने यहां तक कह दिया कि कई बार ये अनावश्यक इश्यू बनाए जाते हैं, लेकिन ऐसी बेवकूफी भी नहीं करनी चाहिए कि मुझे बुलाया नहीं गया। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। 

https://rajasthankhabre.com/

गहलोत ने कहा समय नहीं मिला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम ने कहा कई बार ऐसा हो जाता है, समय नहीं मिल पाता है। हालांकि प्रियंका गांधी जब चुनाव प्रचार करने के लिए आईं थी तो सचिन पायलट को भी साथ में आना चाहिए था। उनका भी वेलकम होता, लेकिन इस तरह के बयान देने को मैं सही नहीं मानता हूं। चुनाव प्रचार पर बात करते हुए गहलोत ने आगे कहा कि मैं खुद भी जयपुर ग्रामीण में अनिल चोपड़ा के चुनाव प्रचार में नहीं जा पाया।https://rajasthankhabre.com/

https://rajasthankhabre.com/

राजस्थान की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

Net Worth: एक महीने में ही इतने करोड़ रुपए कमा लेते हैं संजू सैमसन, कुल संपत्ति है इतनी

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम को अपने अन्तिम तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

https://rajasthankhabre.com/

इसी कारण वह अभी तक आईपीएल के इस संस्करण के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ज्यादा है।

राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल के इस संस्करण में 16 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स को अभी दो लीग मैच खेलने हैं। इसी बीच आज हम आपको टीम के कप्तान संजू सैमसन की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।https://rajasthankhabre.com/

https://rajasthankhabre.com/

खबरों के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की कुल संपत्ति 10 मिलियन अमरीकी डालर यानी लगभग 75 करोड़ भारतीय रुपए है। उनकी ब्रांड वैल्यू बहुत अधिक है। वह अन्तरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बड़ी रकम कमाते हैं। संजू सैमसन कई ब्रांडों का विज्ञापन भी करते हैं। 

https://rajasthankhabre.com/

एक साल में इतना कमाते हैं संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की मासिक आय 1 करोड़ रुपए से अधिक है। वह एक साल में 14 करोड़ रुपए से अधिक कमा लेते हैं। भारत के स्टार विकेटकीपर संजू सैमसन ने लक्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। उनके पास एक लक्जरी डिजाइनर घर है। उनके पास देश भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां हैं। संजू सैमसन के पास कई महंगी कारें हैं। 

आईसीसी टी20 विश्व कप टीम में मिली है जगह
संजू सैसमन का आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ है। अब उनके पास टीम इंडिया की ओर से अपना प्रभाव छोडऩे का अच्छा मौका होगा।  इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। आईपीएल के इस संस्करण में संजू सैमसन ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। 

राजस्थान की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

आईपीएल 2023: हर्षल पटेल ने इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे, हासिल की पर्पल कैप

खेल डेस्क। कप्तान सैम कुरेन (दो विकेट और नाबाद 63 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से शिकस्त दी। पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स की हार से पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। इससे अब मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में 10वें यानी आखिरी नंबर पर पहुंच गई है।

वहीं इस मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अब जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप छीन ली है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को ये कैप दी जाती है। 

https://rajasthankhabre.com/

हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ झटके 2 विकेट 
हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने मैच में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (48) और इम्पैक्ट प्लेयर डोनोवान फरेरा (7) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने मैच में 4 ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अब उनके आईपीएल 2024 में 22 विकेट हो गए हैं। 

https://rajasthankhabre.com/

मुंबई इंडियसं के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए हैं 20 विकेट
आईपीएल के इस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अब हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने 13 मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं।

https://rajasthankhabre.com/

पर्पल कैप की इस रेस में कोलकाता नाइटराइडर्स के वरुण चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 18 विकेट हासिल किए हैं। मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल और खलील अहमद  17-17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।  वरुण चक्रवर्ती और युजवेन्द्र चहल के पास आईपीएल के इस संस्करण में पर्पल कैप पर कब्जा करने का मौका होगा।  राजस्थान की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

राहुल द्रविड़ के बाद इन चार में से कोई एक बन सकता है भारतीय टीम का मुख्य कोच, चर्चा में हैं नाम

खेल डेस्क। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में अगले महीने खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया को नया मुख्य कोच मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस संबंध में कवायत शुरू कर दी गई है।  बीसीसीआई की ओर से अब 3.5 वर्ष के कार्यकाल के लिए आवेदकों से 27 मई तक आवेदन करने की मांग की। भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले महीने वाले वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा।

हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के पास फिर से इस पद के लिए आवेदन करने का मौका होगा। भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए कई स्टार खिलाडिय़ों की दावेदारी सामने आ सकती है। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकटर वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर तथा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टेफन फ्लेमिंग शामिल हैं। 

वीवीएस लक्ष्मण
राहुल द्रविड़ के फिर से इस पद के लिए आवेदन नहीं करने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के नए कोच के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं। वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया की कोचिंग का अनुभव भी है। लक्ष्मण तीन वर्ष से एनसीए के प्रमुख हैं। 

गौतम गंभीर 
भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर भी इस पद के एक दावेदार हो सकते हैं। वह अभी इंडिया प्रीमियर लीग में केकेआर के कोच है। उनके नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। केकेआर प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। 

जस्टिन लैंगर 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर भी एक दावेदार हो सकते हैं। एशेज और टी20 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कोच लैंगर को एक अच्छा रणनीतिकार माना जाता है। अनुशासन के मामले में भी वह सख्त हैं। उन्होंने हाल ही में बयान दिया थ कि वह टीम इंडिया का कोच बनने की संभावना पर विचार कर सकते हैं। 

स्टेफन फ्लेमिंग 
न्यूजीलैंड के कप्तान स्टेफन फ्लेमिंग ने बतौर कोच आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। वह अभी पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं। वह भी भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने के दावेदार हो सकते हैं।  राजस्थान की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

Ramayan Budget: रणबीर कपूर की रामायण होगी सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म, बजट है 835 करोड़! जानें डिटेल्स

Ramayan Budget: रणबीर कपूर की रामायण होगी सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म, बजट है 835 करोड़! जानें डिटेल्स

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ पिछले दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के बारे में अपडेट सामने आते रहते हैं, जिससे लोग इसे लेकर और भी अधिक उत्साहित है। अब, फिल्म का बजट सामने आ गया है, और इसके बजट के बारे में जानकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। निर्देशक नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर की पिछली बॉक्स ऑफिस सफलताओं के अनुरूप “रामायण” को तीन भागों में विभाजित करने की योजना बनाई है। फिल्म का बजट 800 करोड़ से अधिक है।

पात्रों के बारे में, रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी ‘रामायण’ के पहले पार्ट में करीब 835 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी बॉलीवुड प्रोडक्शन होगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, “रामायण” के पहले भाग के लिए नितेश तिवारी का बजट लगभग 835 करोड़ है। उनकी योजना इस फ्रेंचाइजी को और आगे बढ़ाने की है।

फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में 600 दिन लगने का अनुमान है। इस फिल्म के जरिए नितेश तिवारी का लक्ष्य भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ऊपर उठाना है। सह-निर्माता यश, रावण का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।

rajasthannews

हालांकि, बजट को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच कानूनी पेचीदगियां भी पैदा हो गई हैं। बजट का खुलासा होने के कुछ देर बाद ही पता चला कि ‘रामायण’ को कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट बताती है कि बौद्धिक संपदा अधिकारों पर विवादों के कारण फिल्म को कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कथित तौर पर, “रामायण” के प्राथमिक प्रोडक्शन हाउस, अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी के “प्रोजेक्ट रामायण” और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच कानूनी संघर्ष है। दोनों पक्षों ने अप्रैल 2024 से मामले को सुलझाने के लिए चर्चा शुरू कर दी है।

PMEGP लोन योजना: बि जनेस करनेके लि ए सरकार देगी पसै े , सि र्फ 59 मि नट मेंमि लेगा एक करोड़ का लोन

PMEGP लोन योजना: बि जनेस करनेके लि ए सरकार देगी
पसै े
, सि र्फ 59 मि नट मेंमि लेगा एक करोड़ का लोन
पीएमईजीपी ऋण योजना: इस ऋण योजना की शरुुआत खदु पीएम मोदी नेकी थी, जि समेंछोटेव्यापारि यों को
उनकी समस्याओंको दरू करनेके लि ए तत्काल ऋण सविुविधा प्रदान की गई है।
PMEGP लोन योजना: कि सी भी बि जनेस के लि ए पसै ों की जरूरत होती है, अगर बि जनेस बड़ा हैतो लाखों रुपये
की जरूरत होती है. आमतौर पर सभी लोगों के पास एक साथ इतनी रकम नहीं होती, ऐसेमेंउन्हेंबकैं सेकर्ज लेना
पड़ता है। ऐसेलोगों को सरकार की ओर सेमदद भी की जाती है, आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारेमेंबता
रहेहैंजि समेंसरकार की ओर से50 लाख रुपयेका लोन दि या जाता है. सबसेखास बात येहैकि येलोन महज 59
मि नट मेंअप्रवू हो जाता है. यानी आपको एक घटं ेमें50 लाख से1 करोड़ रुपयेतक का लोन मि ल सकता है.
पीएम मोदी नेकि या ऐलान
इस योजना का जि क्र खदु प्रधानमत्रं ी नरेंद्र मोदी नेकि या है. उन्होंनेकहा कि हमने59 मि नट का लोन पोर्टल लॉन्च
कि या है, जि सके तहत लोगों को आसानी सेलोन मि लेगा. इस दौरान पीएम मोदी नेकहा कि आम तौर पर छोटे
कारोबारि यों को लोन मि लनेमेंदि क्कत होती है, बलै ेंस शीट का आकार छोटा होनेके कारण लोन मि लनेमेंदेरी
होती है. इसीलि ए देशभर में 59 मि नट लोन पोर्टल लॉन्च कि या गया है. यह लोन प्रधानमत्रं ी रोजगार सजृ न
कार्यक्रर्य म के तहत उपलब्ध है।
लोन कि सेमि लेगा ?
इस योजना के तहत वि नि र्मा ण क्षेत्र और सेवा क्षेत्र को ऋण मि लता है। 10 लाख तक का लोन बि ना कि सी गारंटी के
दि या जाता है। इसमेंआपको अपना 10 फीसदी पसै ा खदु लगाना होगा. सबसेखास बात यह हैकि आप इस लोन
को तीन सेसात साल तक चकु ा सकतेहैं। इस योजना के लि ए आवेदन करनेके लि ए आपको पीएमईजीपी के
ई-पोर्टल पर जाना होगा।
सब्सि डी का भी लाभ
लोन के अलावा सरकार की ओर सेआपको सब्सि डी भी दी जा रही है. इसमेंआप अपनेबि जनेस प्रोजेक्ट लागत का
35 फीसदी तक की सब्सि डी सरकार सेप्राप्त कर सकतेहैं. बाकी ऋण बकैं ों द्वारा जारी कि ए जातेहैं। राजस्थान
की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

Rajasthan Khabre, Your Ultimate Source For The Latest News

Welcome from Rajasthan Khabre, your one-stop news site for the most recent information and updates from the vibrant state of Rajasthan. We Are Committed To Providing You With Up-To-Date And Useful Information On A Vast Range Of Subjects Important To Rajasthani People. Since Its Establishment in 2018, Rajasthan Khabre Has Grown To Become A Reliable Source Of Information For The State’s Diverse Population. We Are Committed To Providing High-Quality Content, As Shown By Our Journey From Lowly Beginnings To Become A Trustworthy Source.Visit Website :- https://rajasthankhabre.com/