Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने क्यों कहा कि सचिन पायलट को नहीं करनी चाहिए ऐसी बेवकूफी? जान लेंगे आप तो

https://rajasthankhabre.com/

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2 चरणों में पूरे हो चुके है, यहां 19 अप्रैल और 26 को ही चुनाव हो गए है। इस दौरान प्रदेश के कई नेताओं ने प्रचार प्रसार भी किया और बाहर से भी स्टार प्रचारक राजस्थान में आकर भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रचार कर चुके है। ऐसे में सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी। गहलोत के बेटे ने भी लोकसभा चुनाव लड़ा तो अशोक गहलोत वहा भी प्रचार में व्यस्त रहे। ऐसे में पायलट जालोर-सीरोही सीट पर प्रचार के लिए नहीं पहुंचे तो मीडिया ने भीइस पर सवाल उठाए। ऐसे में अब गहलोत ने भी जवाब दिया है। 

https://rajasthankhabre.com/

क्या कहा था पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने जालौर में प्रचार के सवाल पर कहा था कि उन्हें बुलाया ही नहीं गया। जिस पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में इस तरह की बातों को कई बार मुद्दा बना दिया जाता है, इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।

https://rajasthankhabre.com/

गहलोत ने क्या कहा
खबरों की माने तो गहलोत के बेटे की सीट पर प्रचार नहीं करने को लेकर पूर्व सीएम ने कहा की पायलट को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। चुनाव में इस तरह की बातों को कई बार मुद्दा बना दिया जाता है, इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।  उन्होंने यहां तक कह दिया कि कई बार ये अनावश्यक इश्यू बनाए जाते हैं, लेकिन ऐसी बेवकूफी भी नहीं करनी चाहिए कि मुझे बुलाया नहीं गया। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। 

https://rajasthankhabre.com/

गहलोत ने कहा समय नहीं मिला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम ने कहा कई बार ऐसा हो जाता है, समय नहीं मिल पाता है। हालांकि प्रियंका गांधी जब चुनाव प्रचार करने के लिए आईं थी तो सचिन पायलट को भी साथ में आना चाहिए था। उनका भी वेलकम होता, लेकिन इस तरह के बयान देने को मैं सही नहीं मानता हूं। चुनाव प्रचार पर बात करते हुए गहलोत ने आगे कहा कि मैं खुद भी जयपुर ग्रामीण में अनिल चोपड़ा के चुनाव प्रचार में नहीं जा पाया।https://rajasthankhabre.com/

https://rajasthankhabre.com/

राजस्थान की नयी समाचार अपडटे के लि ए राजस्थान ख़बर पर जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *